देवरिया (यूपी) में एक युवक ने कथित तौर पर बीवी की बेवफाई से आहत होकर खुदकुशी कर ली है। बकौल रिपोर्ट्स, उसने सुसाइड नोट में लिखा, "मेरी पत्नी 4 साल से धोखा दे रही है...मेरे चारों बच्चों का ख्याल रखना...दिल दिया था, जान दे गए ऐ सनम तेरे लिए।" वहीं, पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।