Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
बिहार कैबिनेट की बैठक में आज किन प्रमुख एजेंडों पर लगी मुहर?
short by खुशी / on Friday, 16 May, 2025
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में शुक्रवार को हुई कैबिनेट बैठक में 69 एजेंडों पर मुहर लगी। इसमें 5वें, छठे व 7वें केंद्रीय वेतनमान में वेतन/पेंशन भोगियों का महंगाई भत्ता/राहत बढ़ाने, सहकारिता विभाग में 333 पद सृजित करने, गया शहर का नाम 'गया जी' करने, किसान सलाहकार योजना पर ₹125.95 करोड़ खर्च करने आदि एजेंडों पर मुहर लगी।
read more at X