Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
बिहार कैबिनेट की बैठक में 41 एजेंडों पर लगी मुहर, खेल अकादमी के लिए ₹1121 करोड़ मंज़ूर
short by अनुज श्रीवास्तव / on Tuesday, 29 July, 2025
बिहार कैबिनेट ने मंगलवार को 41 प्रस्तावों पर मुहर लगाई। इसमें पत्रकारों के लिए पेंशन योजना की राशि ₹6,000 से बढ़ाकर ₹15,000 करने के प्रस्ताव और राज्य सफाई कर्मचारी आयोग के गठन को मंज़ूरी मिली। राजगीर खेल अकादमी के लिए ₹1121 करोड़ से अधिक मंज़ूर किए गए। इसके अलावा, बिहार राज्य युवा आयोग में 6 पदों को स्वीकृति दी गई।