पटना की रिटेल कंपनी आदित्य विज़न के शेयर ने 5-साल में 22,000% से अधिक का रिटर्न दिया है। जिन निवेशकों ने 5-साल पहले इसमें ₹1 लाख लगाए थे, आज उसकी वैल्यू करीब ₹2 करोड़ हो चुकी है। यह एक कंज़्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स रिटेलर है जो अपने स्टोर्स के ज़रिए बिहार, झारखंड और यूपी में टीवी व फ्रिज जैसी चीज़ें बेचती है।