पटना (बिहार) हाईकोर्ट ने चर्चित सोनू-मोनू फायरिंग मामले में पूर्व विधायक व बाहुबली अनंत सिंह को ज़मानत दे दी है। सिंह पर हत्या के प्रयास और अवैध हथियारों के उपयोग का आरोप था। इसी साल जनवरी में मोकामा में सिंह के समर्थकों और सोनू-मोनू गैंग के बीच फायरिंग हुई थी और इस हमले में पूर्व विधायक बाल-बाल बचे थे।