बिहार के चंदन मिश्रा हत्याकांड में गिरफ्तार आरोपी तौसीफ ने पूछताछ के दौरान रोते हुए बताया है, "ऑनलाइन जुए में ₹20 लाख हार गया था, कर्ज में डूबा था इसलिए मर्डर के लिए तैयार हो गया।" उसने वारदात को लेकर बताया, "चंदन को गोली मारने के बाद अस्पताल में रास्ता भटक गया था। स्टाफ से पूछकर बाहर निकला था।"