पटना (बिहार) के पिपरा में शनिवार को एक ग्रामीण स्वास्थ्य अधिकारी की गोली मारकर हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान सुरेंद्र कुमार (50) के रूप में हुई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, सुरेंद्र अपने खेत में काम कर रहे थे तभी बदमाशों ने उनपर फायरिंग कर दी। वहीं, कंकड़बाग में एक पार्क में भी कई राउंड हवाई फायरिंग की गई।