बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 28 जून को पटना स्थित बापू सभागार में आयोजित एक विशेष समारोह में 21,391 नवचयनित सिपाहियों को नियुक्ति पत्र सौंपेंगे। मुख्यमंत्री कार्यालय के अनुसार, यह कार्यक्रम राज्य के युवाओं के लिए एक प्रेरणा बनेगा और कानून-व्यवस्था को सशक्त बनाने में भी सहायक सिद्ध होगा। इस चयन प्रक्रिया की शुरुआत वर्ष 2023 में हुई थी।