Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
बिहार में आंधी-बारिश की चेतावनी, दक्षिण-पूर्वी ज़िलों में ठनका का येलो अलर्ट
short by Tanya Jha / on Sunday, 18 May, 2025
मौसम विभाग ने बिहार में रविवार के लिए आंधी-बारिश की चेतावनी जारी की। विभाग के मुताबिक, राज्य के पश्चिमी भाग के साथ उत्तर-मध्य और उत्तर-पूर्वी भाग के कुछ स्थानों पर मेघगर्जन, वज्रपात और 50-60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने का ऑरेंज अलर्ट है। वहीं, बिहार के दक्षिण-पूर्वी ज़िलों में बारिश-ठनका का येलो अलर्ट जारी किया गया है।