Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
बिहार में ईंट की क्वॉलिटी खराब होने पर मालिक ने मजदूर को मारकर गाड़ा, पुलिस ने निकाला शव
short by ऋषि राज / on Friday, 25 April, 2025
सीतामढ़ी (बिहार) में एक चिमनी मालिक ने ईंट की क्वॉलिटी खराब होने पर एक मजदूर की हत्या कर दी और उसके शव को गड्ढे में दफना दिया। रिपोर्ट्स के मुताबिक, मृतक मजदूर उत्तर प्रदेश के रायबरेली का रहने वाला था। पुलिस ने शव को गड्ढे से निकालकर कर चिमनी मालिक और एक जेसीबी चालक को गिरफ्तार किया है।