बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव से पहले राज्य सरकार स्कूलों में कार्यरत रसोइयों के मानदेय को दोगुना करने की तैयारी कर रही है। फिलहाल ₹1,650/माह मिलने वाले इस मानदेय को बढ़ाकर ₹3000-₹8000/माह तक करने की योजना बनाई जा रही है। शिक्षा विभाग ने 6 प्रस्ताव तैयार किए हैं और सरकार जिस प्रस्ताव पर सहमत होगी, वह लागू किया जाएगा।