बिहार में जदयू नेता गोपाल मंडल और अजय मंडल के बीच तीखा विवाद उभरकर सामने आया है। गोपाल ने अजय और एक महिला नेता के रिश्ते पर आपत्तिजनक टिप्पणी की जिस पर अजय ने मानहानि का केस किया। जवाब में गोपाल ने अजय को हत्यारा, चोर और एड्स पीड़ित बताया। यह विवाद पार्टी की आंतरिक कलह को उजागर करता है।