बिहार चुनाव से पहले महागठबंधन ने अपने सीएम फेस को लेकर सस्पेंस खत्म कर दिया है। कांग्रेस नेता अखिलेश प्रसाद सिंह ने कहा कि आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ही महागठबंधन के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार होंगे। तेजस्वी से मुलाकात के बाद उन्होंने कहा कि वह महागठबंधन के स्वाभाविक नेता हैं और सीट शेयरिंग को लेकर भी कोई रुकावट नहीं होगी।