समस्तीपुर (बिहार) के सिंघिया घाट में नागपंचमी के अवसर पर 'सांपों के मेले' का आयोजन किया गया। सामने आए वीडियोज़ में लोग सिर व गले में ज़िंदा सांप लेकर घूमते नज़र आए। बकौल रिपोर्ट्स, करीब 300-वर्षों से प्रतिवर्ष आयोजित हो रहे इस मेले में लोग गंडक नदी में डुबकी लगाकर सांप निकालते हैं फिर उसे लेकर सड़कों पर घूमते हैं।