मोतिहारी (बिहार) में एसएसबी ने नेपाल बॉर्डर से अवैध रूप से घुसपैठ करते हुए 4 संदिग्ध चीनी नागरिकों को गिरफ्तार किया है। बकौल रिपोर्ट्स, एक महिला को भी पकड़ा गया है जिसके पास से पाकिस्तानी फोन नंबर मिले हैं और आशंका है कि उसके संबंध पाकिस्तान से हो सकते हैं। पुलिस व अन्य एजेंसियां जांच में जुटी हुई हैं।