Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
बिहार में बीजेपी विधायक के पेट्रोल पंप पर हुई ₹2 लाख की लूट
short by अनुज श्रीवास्तव / on Sunday, 4 August, 2024
मुज़फ्फरपुर (बिहार) में बीजेपी विधायक राजू सिंह के पेट्रोल पंप पर बाइक सवार तीन बदमाशों ने हथियार के बल पर करीब ₹2 लाख लूट लिए हैं। आरोपियों ने कर्मचारियों को पंप के ऑफिस में बंद कर दिया था व वे अपने साथ सीसीटीवी कैमरों का डीवीआर भी ले गए हैं। राजू सिंह साहेबगंज विधानसभा सीट से विधायक हैं।