खगड़िया (बिहार) में एक 25- वर्षीय शख्स की उसके पड़ोसी ने गोली मारकर हत्या कर दी है। बकौल परिजन, शख्स के बेटे के छठी समारोह में परिवार को न्योता नहीं मिलने से पड़ोसी नाराज़ था। न्योता देने गए शख्स की पहले पड़ोसी से कहासुनी व हाथापाई हुई और इलाज करवाकर लौटते हुए उसके सीने में पड़ोसी ने गोली मार दी।