Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
बिहार में बारात से लौट रही कार को ट्रक ने उड़ाया, उड़े परखच्चे, 3 लोगों की मौके पर हुई मौत
short by अपर्णा / on Sunday, 18 May, 2025
नवादा (बिहार) में एक बारात से लौट रही कार को शनिवार रात 2 बजे एक ट्रक ने ज़ोरदार टक्कर मार दी जिससे उसके परखच्चे उड़ गए और मौके पर ही कार सवार 3 लोगों की मौत हो गई। वहीं, हादसे में 2 लोगों की हालत गंभीर है। मृतकों में एक पूर्व मुखिया भी शामिल है।