मुज़फ्फरपुर (बिहार) में सोमवार सुबह एक जूनियर इंजीनियर की कुछ बदमाशों ने उसकी बीवी और बच्चों के सामने चाकू से गोदकर हत्या कर दी। परिवार के मुताबिक, लूट के दौरान बदमाशों ने घटना को अंजाम दिया। सिटी एसपी कोटा किरण कुमार के अनुसार, मामले की छानबीन की जा रही है और हत्या की वजह का पता लगाया जा रहा है।