सुपौल (बिहार) के छातापुर में शादी में काम करने के बदले मेहनताना मांगने गए वृद्ध नाई की कुदाल से मारकर हत्या कर दी गई। मृतक ने आरोपी प्रमोद साह की बेटी की शादी में नाई का काम किया था। इसके बाद जब वह मेहनताना मांगने पहुंचे तो काफी कहासुनी हुई और कुदाल से कई वार कर हत्या कर दी।