मुज़फ्फरपुर (बिहार) की एक महिला ने हाथ में देसी कट्टा लेकर नन्ही बच्ची के साथ वीडियो बनाया जिसके वायरल होने के बाद पुलिस ऐक्शन में आ गई है। वीडियो को संज्ञान में लेकर एसपी विद्यासागर ने मामले में जांच के आदेश दिए हैं। एसपी ने कहा कि अगर वीडियो वास्तविक पाया गया तो महिला के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।