मुज़फ्फरपुर (बिहार) स्टेशन पर ग्वालियर‑बरौनी एक्सप्रेस में एक 35 वर्षीय फर्जी टीटीई रवींद्र कुमार को पकड़ लिया गया। वह अवैध तरीके से यात्रियों से पैसे वसूल रहा था। उसके पास फर्जी रेलवे पहचानपत्र, आधार कार्ड कॉपी, नकद और अन्य दस्तावेज मिले। रेलवे ने यात्रियों से सतर्क रहने की अपील की है, जबकि आरोपी को GRP को सौंप दिया गया है।