दरभंगा (बिहार) के लक्ष्मीसागर में दिनदहाड़े बदमाशों द्वारा एक युवक पर फायरिंग किए जाने का मामला सामने आया है। युवक को पेट और हाथ में गोली मारने के बाद बदमाश वहां से फरार हो गए और पुलिस बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है। बकौल रिपोर्ट्स, बदमाशों ने रंगदारी मांगी थी और युवक ने इनकार कर दिया था।