जेडीयू के सांसद गिरधारी यादव ने बिहार में वोटर लिस्ट रिवीज़न (एसआईआर) पर आपत्ति जताई है। उन्होंने कहा, "चुनाव आयोग ने एसआईआर हम पर ज़बरदस्ती थोपा है।" गिरिधारी ने कहा, "मुझे सारे दस्तावेज़ इकट्ठा करने में 10 दिन लगे...मेरा बेटा अमेरिका में रहता है...वह एक महीने में साइन कैसे करेगा? इसके लिए कम-से-कम 6 महीने का समय देना चाहिए था।"