बिहार में वोटर लिस्ट पुनरीक्षण को लेकर सियासत गरमा गई है। तेजस्वी यादव ने 9 जुलाई को महागठबंधन द्वारा राज्यव्यापी चक्का जाम का एलान किया है। उन्होंने इस प्रक्रिया को कमजोर वर्गों को मताधिकार से वंचित करने की साजिश बताया और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सीएम नीतीश कुमार पर निशाना साधा। तेजस्वी ने ऑनलाइन डैशबोर्ड की मांग भी की है।