अररिया (बिहार) का एक वीडियो सामने आया है जिसमें कुछ लोग एक शख्स के गुप्तांग में मिर्च भरते और एक व्यक्ति गुप्तांग में पेन घुसाता दिख रहा है। आरजेडी ने कमेंट किया, "महागुंडाराज-महाजंगलराज...यह तालिबान से भी बदतर है।" बकौल पुलिस, युवक को चोरी के आरोप में पकड़ा गया था और मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है।