बिहार के समस्तीपुर निवासी ‘सांपों के मसीहा’ जय कुमार साहनी की सांप के डसने से मौत हो गई। एक सांप ने अंगूठे में काट लिया, इलाज से पहले ही उनका निधन हो गया। यह घटना पूरे जिले को झकझोर गई है। WHO की एक रिपोर्ट के अनुसार हर साल डेढ़ लाख लोगों की मौत सांप के डसने से होती है।