दरभंगा (बिहार) में शनिवार देर रात एक परिवार के यहां आयोजित मेहंदी समारोह के दौरान की गई हर्ष फायरिंग में गोली लगने से एक डांसर की मौत हो गई। बकौल रिपोर्ट्स, गोली डांसर के पेट में लगी थी जिससे उसकी आंत बाहर निकल गई थी। घटना के बाद आरोपी परिवार के लोग घर छोड़कर फरार हो गए हैं।