बिहार में 'डॉग बाबू' का निवास प्रमाण पत्र बनने के बाद नवादा में 'डोगेश बाबू' के नाम से एक कुत्ते का निवास प्रमाण पत्र बनवाने के लिए आवेदन दिया गया है। इसमें आवेदक की तस्वीर की जगह एक कुत्ते की तस्वीर लगी है। वहीं, पिता का नाम 'डोगेश के पापा' और माता का नाम 'डोगेश की मम्मी' लिखा हुआ है।