आरजेडी विधायक रीतलाल यादव ने गुरुवार सुबह दानापुर (पटना) कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिया। गौरतलब है कि रीतलाल यादव एक बिल्डर को धमकाने व रंगदारी मांगने के मामले में फरार चल रहे थे और हाल ही में पुलिस ने उनके घर व कई ठिकानों पर छापेमारी की थी। रीतलाल यादव आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव के करीबी बताए जाते हैं।