पटना (बिहार) में टीआरई-4 से पहले एसटीईटी कराने की मांग को लेकर गुरुवार को छात्र प्रदर्शन कर रहे हैं। पुलिस ने छात्रों को कई जगह बैरिकेडिंग लगाकर रोकने की कोशिश की और उन पर लाठीचार्ज कर दिया जिससे कई छात्र घायल हो गए। प्रदर्शन कर रहे छात्रों के मुताबिक पिछले डेढ़ साल से एसटीईटी का आयोजन नहीं हुआ है।