Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
बिहार युवा आयोग में होंगे कितने सदस्य और कौन होंगे इसके लाभार्थी?
short by खुशी / on Tuesday, 8 July, 2025
बिहार युवा आयोग में एक अध्यक्ष, 2 उपाध्यक्ष और 7 सदस्य होंगे जिनकी अधिकतम आयु 45-वर्ष होगी। आयोग प्रदेश के युवाओं को रोज़गार के अवसर दिलाने, उन्हें प्रशिक्षित व सक्षम बनाने और समाज में उनकी स्थिति में सुधार व उत्थान के मामलों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। युवाओं के बेहतर शिक्षा और रोज़गार के लिए सरकारी विभागों संग आयोग समन्वय करेगा।