बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से पहले कांग्रेस ने रणनीति बदलते हुए ‘छोटे भाई’ की भूमिका से बाहर निकलकर महागठबंधन में ‘Equal Partner’ बनने का दावा किया है। राहुल गांधी की वोटर अधिकार यात्रा और प्रियंका गांधी की एंट्री से कार्यकर्ताओं में जोश आया है। पार्टी अब ज्यादा सीटें, जीतने योग्य क्षेत्रों पर दावा और सीएम फैसले में भागीदारी चाहती है।