बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के बीच चिराग पासवान ने नालंदा के राजगीर में विपक्ष पर तीखे वार किए। 'बिहार फर्स्ट, बिहारी फर्स्ट' को दोहराते हुए उन्होंने चुनाव लड़ने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि कुछ लोग उनकी वापसी से घबराए हुए हैं व उन्हें रोकने के लिए बाधाएं खड़ी की जा रही हैं, लेकिन वह न कभी रुकेंगे, न थकेंगे।