Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
बैंक ऑफ बड़ौदा में मैनेजर व सीनियर मैनेजर समेत 41 पदों पर निकली भर्ती
short by प्रियंका वर्मा / on Friday, 25 July, 2025
बैंक ऑफ बड़ौदा में 'डिजिटल प्रोडक्ट' में मैनेजर, सीनियर मैनेजर, 'इंफॉर्मेशन सिक्योरिटी' में मैनेजर, सीनियर मैनेजर, चीफ मैनेजर, 'स्टोरेज एडमिन व बैकअप' में मैनेजर, सीनियर मैनेजर और फायर सेफ्टी ऑफिसर के कुल 41 पदों पर भर्ती निकली है। उम्मीदवार वेबसाइट bankofbaroda.in पर जाकर 12-अगस्त तक आवेदन कर सकते हैं। प्रत्येक पद के लिए अलग-अलग शैक्षणिक योग्यता निर्धारित की गई है।
read more at Bank Of Baroda