सरकारी बैंक इंडियन ओवरसीज़ बैंक ने ग्राहकों की सुविधा के लिए 'लोकेट आईओबी' नामक नई सर्विस शुरू की है। इस सर्विस के ज़रिए ग्राहक बैंक की शाखाओं और एटीएम का पता आसानी से लगा सकेंगे। यह सर्विस ग्राहकों को सटीक पते और दिशा-निर्देश, शाखाओं के IFSC कोड और सीधे वेबसाइट से शाखा में फोन करने का विकल्प भी देगी।