Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
बेंगलुरु एयरपोर्ट पर ₹40 करोड़ की कोकेन ज़ब्त कर यात्री को किया गया अरेस्ट, दोहा से आया था
short by प्रियंका वर्मा / on Saturday, 19 July, 2025
बेंगलुरु इंटरनैशनल एयरपोर्ट पर राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) के अधिकारियों ने दोहा से आए एक भारतीय यात्री को गिरफ्तार कर उसके पास से ₹40 करोड़ की कोकेन ज़ब्त की है। डीआरआई के अनुसार, उसके पास सुपरहीरो की 2-कॉमिक्स/पत्रिकाएं थीं जो असामान्य रूप से भारी थीं। अधिकारियों ने कॉमिक्स के कवर में छिपाए गए पाउडर को बरामद किया जो कोकेन था।