बेंगलुरु के एक कपल द्वारा गलती से गणपति जी की मूर्ति के साथ ₹4 लाख की सोने की चेन को एक मोबाइल टैंक में विसर्जित किए जाने का मामला सामने आया है। 10 घंटे की खोज व 10,000 लीटर पानी को टैंक से निकाले जाने के बाद चेन बरामद की गई। कपल विसर्जन से पहले चेन उतारना भूल गया था।