Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
बेंगलुरु के कपल ने गलती से गणपति की मूर्ति के साथ विसर्जित की ₹4 लाख की सोने की चेन
short by श्वेता भारती / on Wednesday, 11 September, 2024
बेंगलुरु के एक कपल द्वारा गलती से गणपति जी की मूर्ति के साथ ₹4 लाख की सोने की चेन को एक मोबाइल टैंक में विसर्जित किए जाने का मामला सामने आया है। 10 घंटे की खोज व 10,000 लीटर पानी को टैंक से निकाले जाने के बाद चेन बरामद की गई। कपल विसर्जन से पहले चेन उतारना भूल गया था।
read more at Hindustan Times