Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
बेंगलुरु के छात्र ने ChatGPT की मदद से कन्नड़ में बात कर ऑटो का किराया ₹80 कराया कम
short by हिमांशु श्रीवास्तव / on Tuesday, 29 April, 2025
बेंगलुरु में एक छात्र ने चैटजीपीटी की मदद से कन्नड़ भाषा में बातचीत कर ऑटो का किराया ₹80 कम कराया है। एक वीडियो में ऑटो ड्राइवर, छात्र से ₹200 किराया मांगता है जिसपर शख्स चैटजीपीटी की मदद से उसे ₹100 लेने का आग्रह करता है। थोड़े मोल-भाव के बाद ऑटो ड्राइवर ₹120 लेने के लिए तैयार हो जाता है।