'विजयवाणी' की रिपोर्ट के मुताबिक, बेंगलुरु के कई बेकरीज़ में केक पर टेस्ट किए गए हैं जिसमें से केक की 12 वैरायटी में कैंसर कारक तत्व पाए गए हैं। कर्नाटक फूड सेफ्टी ऐंड क्वॉलिटी डिपार्टमेंट ने बेकरीज़ से अनुरोध किया है कि वे खाद्य सुरक्षा और गुणवत्ता मानकों का पालन करें। बकौल विभाग, आर्टिफिशियल कलर्स स्वास्थ्य के लिए हानिकारक हैं।