एक महिला ने X पर लिखा है कि बेंगलुरु में एक मकान मालिक ने ₹40,000/माह किराए के फ्लैट के लिए ₹5 लाख डिपॉज़िट मांगा है। एक यूज़र ने लिखा, "जब घर खाली करोगी तो चवन्नियां लौटाएंगे" जबकि दूसरे ने लिखा, "पूरे साल के किराए के बराबर है।" एक यूज़र ने लिखा, "10-12 महीने का डिपॉज़िट मांगना यहां बहुत आम है।"