बेंगलुरु के मैलसंद्रा इलाके में किराने का सामान लेने निकली एक महिला के साथ दिनदहाड़े छेड़छाड़ और मारपीट की घटना सामने आई है। महिला ने विरोध किया तो बदमाशों ने उसकी पिटाई कर दी। बचाव में आए एक युवक ने आरोपी को पीटा लेकिन पुलिस ने उसी युवक को गिरफ्तार कर लिया। महिला ने बताया कि आरोपी नशे में थे।