बेंगलुरु (कर्नाटक) में 9 महीने का एक बच्चा कोविड-19 से संक्रमित पाया गया है। कर्नाटक के स्वास्थ्य व परिवार कल्याण विभाग के प्रधान सचिव हर्ष गुप्ता ने बताया कि बच्चे की हालत स्थिर है और फिलहाल उसे बेंगलुरु के कलासिपाल्या स्थित वाणी विलास अस्पताल में भर्ती कराया गया है। देश में कोविड-19 के मामले फिर से बढ़ रहे हैं।