बांग्लादेश की अंतरिम सरकार ने पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना की पार्टी अवामी लीग पर प्रतिबंध लगा दिया है। अंतरिम सरकार ने कहा कि यह प्रतिबंध आतंक-विरोधी कानून के तहत लगाया गया है और यह तब तक लागू रहेगा जब तक अवामी लीग और उसके नेताओं के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय अपराध न्यायाधिकरण में चल रही सुनवाई पूरी नहीं हो जाती।