बांग्लादेश की 2 विशेष अदालतों ने पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना और उनके परिजन समेत 99 अन्य लोगों के खिलाफ आवासीय परियोजना में भूखंड आवंटन में हुई कथित अनियमितताओं से जुड़े मामले में आरोप तय किए हैं। आरोप है कि सरकारी आवासीय परियोजना के तहत भूखंडों का आवंटन पक्षपातपूर्ण और नियमों के विरुद्ध किया गया जिससे सरकारी संपत्ति का दुरुपयोग हुआ।