बांग्लादेश ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में अपनी पहली पारी में बिना गेंद टच किए 1 वैध गेंद पर 10-रन बनाए। दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेटर सेनुरन मुथुसामी के पिच पर चलने को लेकर अंपायरों ने बांग्लादेश को बतौर पेनल्टी 5-रन दिए। उसके बाद दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाज़ कगिसो रबाडा ने नो-बॉल फेंकी और उस पर बाई के 4-रन मिले।