Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
भगवद गीता व नाट्यशास्त्र को UNESCO के मेमोरी ऑफ द वर्ल्ड रजिस्टर में किया गया शामिल
short by प्रियंका वर्मा / on Friday, 18 April, 2025
केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने बताया है कि यूनेस्को ने श्रीमद्भगवद गीता और भरतमुनि के नाट्यशास्त्र को अपने 'मेमोरी ऑफ द वर्ल्ड रजिस्टर' में शामिल किया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "दुनियाभर के हर भारतीय के लिए यह गर्व का क्षण है!" 'मेमोरी ऑफ द वर्ल्ड रजिस्टर' का उद्देश्य विश्व की महत्वपूर्ण दस्तावेज़ी विरासत को पहचान देना है।