Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
भड़काऊ नारे न लगाएं, हथियार न लहराएं: कांवड़ यात्रा व मुहर्रम को लेकर यूपी सीएम
short by श्वेता यादव / on Thursday, 26 June, 2025
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को कांवड़ यात्रा व मुहर्रम के मद्देनज़र सुदृढ़ कानून-व्यवस्था, सौहार्दपूर्ण वातावरण और जनसुविधाओं की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा, "यात्रा मार्ग पर डीजे, ढोल-ताशा और संगीत की ध्वनि निर्धारित मानक के अनुरूप होनी चाहिए। कानफोड़ू आवाज़, भड़काऊ नारे और परंपरा से इतर रूट परिवर्तन स्वीकार नहीं किया जाएगा।"
read more at भाषा