अमेरिका के अंतरराष्ट्रीय मामलों के जानकार जॉन मेरशीमर ने भारत पर लागू किए गए टैरिफ को लेकर कहा है, "यह हमारी तरफ से हुई बड़ी भूल है। (प्रतिबंध) भारत पर असर नहीं डालेंगे।" उन्होंने कहा, "भारतीयों ने साफ कर दिया है कि वे रूस से तेल खरीदना बंद नहीं करेंगे...भारतीय झुकने वाले नहीं हैं। भारतीय हमसे नाराज़ हैं।"