कार्तिक आर्यन ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें उनके साथ फुटबॉल खेल रहा एक बच्चा सारा अली खान के आने पर कहता है, "कार्तिक भैया भाभी आ गई।" यह सुनकर सारा ने पूछा, "भाभी किसको बोला रे?" सारा ने कार्तिक से कहा, "तूने बुलवाया ये?" जिसपर उन्होंने कहा, "बहुत देर से पूछ रहा है भाभी कहां है।"